Scam Alert। ठगी का नया अपराध, प्रधानमंत्री रामबाण सुरक्षा योजना सही या गलत आइए जानते हैं आज के आलेख में, हो जाएं सावधान... - न्याय का ज्ञान

Legal & Social Awareness

Breaking

Home Top Ad

Legal Awarness Talk by Adv. Ankita R Jaiswal fb page, nyaykagyan.Blogspot.com

Post Top Ad

Responsive Ads Here

कुल पेज दृश्य

शुक्रवार, 22 अक्तूबर 2021

Scam Alert। ठगी का नया अपराध, प्रधानमंत्री रामबाण सुरक्षा योजना सही या गलत आइए जानते हैं आज के आलेख में, हो जाएं सावधान...

Scam Alert। ठगी का नया अपराध,  प्रधानमंत्री रामबाण सुरक्षा योजना सही या गलत आइए जानते हैं आज के आलेख में, हो जाएं सावधान, जानिए इनसे बचने के उपाय एडवोकेट अंकिता रा जयसवाल जी अमरावती जिला ऐव सत्र न्यायालय अमरावती,  हाई कोर्ट नागपुर बेंच  BA, LLB, LLM( Cyber Law) PGDHR जी के साथ....। @©️®️

दोस्तो, जैसे कि आप जानते ही हैं आए दिन रोज कोई ना कोई नई लिंक, बंपर ऑफर, सरकार की योजना के नाम पर कुछ नामांकित कंपनियों के नाम पर फेक मैसेजेस, फेक लिंक सोशल मीडिया के माध्यम से हम तक पहुंची जाती है जिससे हमें जागरूक रहना अति आवश्यक है इसीलिए आज का यह आलेख में आप सभी के लिए लिखने जा रही हूं और आप को जागरूक रहने की सूचना दे रही हूं।  यहां आलेख आप सभी को जागरूकता की दृष्टि से लिखाााा जा रहा। मुझेे मेरेेे रिसर्च से पता चला है कि इस तरह किं कोई योजना सरकार के तहत नहीं है।

आज के दौर में हमारा देश डिजिटलीकरण की तरफ बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। ऐसे में सभी प्रकार की प्रक्रियाएं ऑनलाइन हो रही है। सरकार द्वारा भी विभिन्न प्रकार की योजनाएं समय-समय पर आरंभ की जाती है। जिसके अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन होती है। ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि कुछ गलत सूत्रों से ऐसी योजनाओं की जानकारी फैल जाती है जो सरकार द्वारा आरंभ ही नहीं की गई हो। आज मेंआपको ऐसी ही एक योजना से संबंधित जानकारी प्रदान करनेे जाा जिसका नाम प्रधानमंत्री रामबाण सुरक्षा योजना है। इस लेख को पढ़कर आपको पता चलेगा यह योजना सच है या झूठ। तो दोस्तों यदि आप Pradhanmantri Ramban Suraksha Yojana की विश्वसनीयता की जांच करना चाहते हैं तो आपसे निवेदन है कि आप हमारे इस आलेख को अंत तक पढ़े।
दोस्तों आपको साइबर क्राइम,  इंस्टाग्राम और फेसबुक, फेक लिंक , फ्रेंड क्लोन स्कैम, सेक्सटोर्शन, ऑनलाइन फ्रॉड या किसी भी तरह की कोई क्यूरी हो कोई प्रश्न हो तो आप मुझे मेरे फेसबुक पेज लीगल अवेयरनेस टॉप बाय एडवोकेट अंकिता आर जयसवाल को लाइक और फॉलो करके मैसेजेस में अपने सवाल पूछ सकते हैं, साथ ही आपको सोशल और लीगल अपडेट के लिए nyaykagyan.blogspot.com पर जुड़े रहे।

वाट्सएप पर पिछले कई दिनों से एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री रामबाण सुरक्षा योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत युवाओं को 4000 रुपए की आर्थिक मदद मिलने का दावा किया जा रहा है। साथ ही मैसेज के साथ एक लिंक शेयर हो रहा है, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि इस लिंक पर क्लिक करके आप योजना का लाभ उठा सकते हैं।

विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन एवं ऑफलाइन सूत्रों से यह दावा किया जा रहा है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा प्रधानमंत्री रामबाण सुरक्षा योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से देश के सभी युवाओं को कोरोनावायरस के निशुल्क इलाज के लिए ₹4000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। वायरल मैसेज में यह भी दावा किया जा रहा है कि इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2021 है। यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना फॉर्म भरना होगा। आपको बता दें सरकार द्वारा ऐसी कोई भी योजना नहीं संचालित की जा रही है। अगर हो तो आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाके विजिट करसकते है। मेरा आलेख लिखनेका उद्देश यही है की किसी भी तरीके की फेक लिंक पर आप क्लिक ना करे हमेशा सतर्क रहे।

सरकार के आधिकारिक वेबसाइट  द्वारा प्रधानमंत्री रामबाण सुरक्षा योजना को फेक बताया गया है। आपसे निवेदन है कि आप ऐसी किसी भी योजना के अंतर्गत आवेदन ना करें। यदि सरकार द्वारा ऐसी कोई भी योजना लागू की जाएगी तो आप ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकतेे हैं  लेकिन अभी सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना संचालित नहीं की जा रही है।

दोस्तो, वैसे तो कोई भी अनजान लिंक क्लिक करना आप सभिको भारी पड़ सकता है इसलिए पहले से ही जागरूक होने की आवश्यकता है अगर आपको यह मेरा आलेख अच्छा लगा है तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। मैने भी व्हाट्स आप ग्रुप पर इस तरीके के मैसेजेस देखे है जो सिर्फ लोगोको ठगनेका जरिए है, इसलिए आप सभी सावधान रहे।

नोट:  अपनी कोई भी जानकारी किसी भी व्यक्ति या ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से शेयर न करे क्योकि यह योजना पूरी तरह से झूठी और भ्रामक है | किसी भी जानकारी पर विश्वास करने से पहले उसकी अच्छी प्रकार से जाँच कर ले साथ ही ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करे फिर ही कोई कदम उठाए |

1 टिप्पणी:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages