क्या आप फेसबुक और इंस्टाग्राम यूज करते है तो हो जाए सावधान: फेसबुक फ्रेंड क्लोन आईडी/ फेसबुक फ्रेंड स्कैम क्या है जानिए इस लेख में .... - न्याय का ज्ञान

Legal & Social Awareness

Breaking

Home Top Ad

Legal Awarness Talk by Adv. Ankita R Jaiswal fb page, nyaykagyan.Blogspot.com

Post Top Ad

Responsive Ads Here

कुल पेज दृश्य

सोमवार, 14 जून 2021

क्या आप फेसबुक और इंस्टाग्राम यूज करते है तो हो जाए सावधान: फेसबुक फ्रेंड क्लोन आईडी/ फेसबुक फ्रेंड स्कैम क्या है जानिए इस लेख में ....

स्कैम Alert! फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अनजान से दोस्ती पड़ सकती है भारी, यूजर्स की फोटो चुराकर किया जा रहा गलत काम, फेसबुक और इंस्टाग्राम  फ्रेंड बनकर किया जा रहा फ्रॉड, कई आपके भी फेसबुक आईडी की क्लोनिंग तो नही हुई है?  जानिए बचने के आसान तरीके, एडवोकेट अंकिता रा जयसवाल जी जिला ऐव सत्र न्यायालय अमरावती जी के साथ....©️®️
दोस्तों, फेसबुक और इंस्टाग्राम फ्रेंड क्लोन स्कैम से रिलेटेड मुझे बहुत से मेल, कॉल्स, मैसेजेस, क्यूरी, कमैंट्स आते रहते हैं जिनके में तुरंत ही जवाब भी देती हूं, मेने फेसबुक फ्रेंड क्लोन स्कैम को लेकर कई केसेस की काउंसलिंग, कंसलटैंसी भी की है,  आज की इस आलेख में हम जानेंगे फेसबुक फ्रेंड क्लोन स्कैम होता क्या है?  इससे कैसे बचा जा सकता है? इसके लिए क्या सावधानी बरतनी चाहिए! 

दोस्तों आपको साइबर क्राइम,  इंस्टाग्राम और फेसबुक फ्रेंड क्लोन स्कैम या किसी भी तरह की कोई क्यूरी हो कोई प्रश्न हो तो आप मुझे मेरे फेसबुक पेज लीगल अवेयरनेस टॉप बाय एडवोकेट अंकिता आर जयसवाल को लाइक और फॉलो करके मैसेजेस में अपने सवाल पूछ सकते हैं, साथ ही आपको सोशल और लीगल अपडेट के लिए nyaykagyan.blogspot.com पर जुड़े रहे।
दोस्तों, ऑनलाइन वर्ल्ड में किसी पर आँख मूँद कर विश्वास करना आपको मुसीबत में डाल सकता है। इसलिए सोशल मीडिया और इन्टरनेट को प्रयोग पूरी सावधानी के साथ करें ताकि आपको कभी पछताना ना पड़े।
✨ फेसबुक और इंस्टाग्राम अब डराने लग गया है. आए दिन कुछ न कुछ सुनने मिलता है. कभी फेसबुक कहता है कि 5 करोड़ यूजर्स के अकाउंट हैक हो गए हैं, कभी कोई अकाउंट हैक करके पैसे मांगने की खबर आती है तो कभी अकाउंट का क्लोन बनाने की. अभी मेरी फ्रेंड लिस्ट के दो तीन लोगों ने मेसेज करते कहा कि मेरे नाम से अगर कोई फ्रेंड रिक्वेस्ट आए तो एक्सेप्ट मत करना. सोचा किसी ने बदमाशी की होगी, लेकिन जब खबर सोशल मीडिया पर फैल गई तो चिंतित होना बनता है. इसलिए ये आलेख में आप साभिकों जागरूक कराने ने के लिए लेख लिख रही हूं, 
✨ यूजर्स के प्रोफाइल की क्लोनिंग की जा रही है। क्लोनिंग का सीधा मतलब यह होता है कि किसी ने आपके अकाउंट से सारी इंफॉर्मेशन चुराकर आपके मौजूदा अकाउंट जैसा ही एक दूसरा अकाउंट बना दिया जाए। हालांकि राहत की बात यह है कि इस मेसेज से घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि यह मेसेज आपके अकाउंट की सुरक्षा के लिए खतरा नहीं है, और फेसबुक ने भी इस बारे में कोई चेतावनी जारी नहीं की है।
पहले जान लें कि क्लोन अकाउंट है क्या ?

⭐यदि कोई व्यक्ति आपके फेसबुक और इंस्टाग्राम  अकाउंट से आपकी फोटो, नाम और अन्य जानकारी चुराकर दूसरा अकाउंट बना लेता है, तो उस अकाउंट को क्लोन अकाउंट कहते हैं. क्लोन अकाउंट या फेक अकाउंट या डुप्लीकेट अकाउंट इसे कुछ भी कह सकते हैं. बड़े-बड़े लोगों के क्लोन अकाउंट आपको आसानी से दिख जाएंगे. लेकिन आपका क्लोन बना है या नहीं उसके लिए आपको फेसबुक पर अपने नाम सर्च करना होगा. आपके नाम जैसे और भी अकाउंट्स हो सकते हैं लेकिन नाम और फोटो भी अगर एक जैसा हो तो उसे तुरंत रिपोर्ट करें. फेसबुक उसे डिलीट कर देगा.
⭐हालांकि ये क्लोनिंग है जो हैकिंग से अलग होती है. क्लोनिंग में एक ही नाम से एक डुप्लीकेट अकाउंट बनाया जाता है, जबकि हैकिंग में हैकर अकाउंट को एक्सेस कर सकता है. लेकिन क्लोनिंग में डर ये है कि अगर उस अकाउंट से आपके और मित्र भी जुड़ जाएं तो वो आपके नाम पर कुछ भी पोस्ट कर सकता है. ऐसा कई बार देखा गया है कि बदला लेने की नियत से कई बार लोग इस तरह के अकाउंट बनाकर अश्लील तस्वीरें या अश्लील मेसेज फेसबुक पर पोस्ट कर देते हैं.आश्चर्य मत करिएगा जबकिसी फिल्मी सितारे की तरफ से आपको फ्रेंड रिक्वेस्ट आ जाए.
आपके अकाउंट का क्लोन है या नहीं, कैसे चेक करें?

आपके अकाउंट का क्लोन बना है या नहीं, यह जानने के लिए आपको फेसबुक पर अपना नाम सर्च करना होगा। आपके नाम जैसे और भी अकाउंट्स हो सकते हैं लेकिन नाम और फोटो भी अगर एक जैसा हो, तो तुरंत फेसबुक को रिपोर्ट करें। फेसबुक उसे डिलीट कर देगा।
फेक फ्रेंड से कैसे बचें?

⭐साइबर क्राइम की दुनिया में एक नया तरीका ट्रेंड में है। इसमें आपके क्लोज फ्रेंड के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर फेसबुक या इंस्टाग्राम पर नई रिक्वेस्ट भेजी जाती है। फिर मैसेज भेजकर इमरजेंसी के नाम पर पैसा मांगा जाता है।
⭐फर्जी प्रोफाइल में फोटो से लेकर इन्फो तक सबकुछ हूबहू डाली जा रही है, जिससे लोगों को जरा भी शक नहीं होता। लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखकर आप यह पता कर सकते हैं कि जिस प्रोफाइल से पैसा मांगा जा रहा है, वह फर्जी है या नहीं
⭐दरअसल स्कैमर फेसबुक यूजर्स को निशाना बना रहे हैं. फेसबुक अकाउंट और इंस्टाग्राम से यूजर्स की तस्वीरें और बाकी का डाटा चुराकर, उन्हीं के नाम से फेक अकाउंट बनाया जा रहा है. बात बस यहां खत्म नहीं होती. इसके बाद स्कैमर उस यूजर की फ्रेंडलिस्ट में मौजूद रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों को टारगेट बनाते हैं और फेक अकाउंट से उन सभी लोगों को रिक्वेस्ट भेजते हैं. ऐड हो जाने के बाद स्कैमर यूजर्स के करीबियों से इमोशनल बहाने बनाकर पैसे मांगते हैं. जैसे कि उसे अर्जेंट पैसों की जरूरत है और उसे पेटीएम पर 5000 रुपये चाहिए।
आपको क्या करना चाहिए..
1)अनजानों से दोस्ती करने से बचें: आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, अच्छी बात है. मगर हर जगह कुछ कायदे जरूरी हैं. किसी को भी बिना जाने पहचाने फ्रेंडलिस्ट में ऐड करने से बचें. हो सकता है कि किसी अकाउंट से हैकर आप पे नजर रखना चाहता हो. आपके ऐड करते ही आपका ज्यादातर डाटा उसके हाथ लग सकता है. इसके बाद वो चाहे तो आपके डाटा से आपका फेक अकाउंट बनाए या आपका डाटा किसी दूसरे प्लेटफॉर्म पर पब्लिक कर सकता है. यही नहीं आपकी तस्वीरों का मिसयूज भी कर सकता है.
2)मल्टीपल अकाउंट बनाने से बचें: एक से अधिक सोशल मीडिया अकाउंट बनाने से परहेज करें. कई लोगों की आदत होती है एक से अधिक अकाउंट बनाने की, पर्सनल यूज के लिए अलग अकाउंट और प्रोफेसनल यूज के लिए अलग. ऐसे में लोगों का आप पर यकीन कम हो जाता है. इस बीच अगर कोई स्कैमर आपका तीसरा अकाउंट बनाकर सामने आ जाए तो दूसरे उसका फर्क नहीं कर पाएंगे.
3)मैसेज पर भरोसा करने से पहले परखें :अगर आपको किसी दोस्त की तरफ से ऐसा कोई मैसेज आए कि उसे अर्जेंट पैसों की जरूरत है तो हड़बड़ी में आकर दोस्त की मदद करने से पहले ये जांच लें कि मैसेज करने वाला आपका दोस्त है भी या नहीं. फिर चाहे मैसेज दोस्त के नाम के किसी नए अकाउंट से भेजा गया हो या फिर दोस्त के ही अकाउंट से. हो सकता है उसका अकाउंट हैक हुआ हो और कोई आपको ठगना चाह रहा हो. ऐसे में दोस्त से या उसके किसी संबंधी से डायरेक्ट बात करके सब कुछ पता कर लें.
4)किसी को पैसे भेजने से पहले जांच लें नंबर: एक और बात जब आपसे डिजिटली पैसे मांगे जाएं, फिर चाहे वो पेटीएम अकाउंट हो या गूगल पे या कुछ और. आप सर्च करके उस नंबर का पता कर सकते हैं. ट्रू कॉलर जैसे ऐप से भी नंबर की जानकारी जुटाई जा सकती है. अगर जरा भी लगे कि नंबर किसी और का है तो पैसे ट्रांसफर न करें.
5)चुप्पी साधने की बजाय लोगों को करें अलर्ट: जब ये पक्का हो जाए कि आपको चूना लगाया जा रहा है तो चुप्पी साधने की बजाय लोगों तक इस बात को शेयर करें. ठीक वैसे ही जैसे आप बाकी कि जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं. इसके अलावा आप मामले की साइबर रिपोर्ट भी कर सकते हैं.
फेसबुकक और इंस्टा फ्रेंड स्कैम से केसे बचे?   अपनी सुरक्षा अपने हाथ, ऐसे रहें सिक्योर
१) क्लोनिंग और हैकिंग दोनों ही खतरकनाक हैं. इससे बचने के लिए अपने फेसबुक प्रोफाइल पिक पर सिक्योरिटी गार्ड लगाएं.
२) अपने फोटोज पोस्ट करते वक्त भी ध्यान रखें कि वो केवल दोस्तों को दिखें या फिर उन्हें प्राइवेट रखें. अपनी तस्वीरें निजी रखें, पब्लिक न करें. और अपने दोस्तों की निजी तस्वीरें भी शेयर करने से बचें.
३)अपनी कोई भी निजी जानकारी खासकर अपना मोबाइल नंबर पब्लिक न करें.
४)लोग अपनी पूरी डेट ऑफ बर्थ भी प्रोफाइल में लिख देते हैं. ऐसा करने से किसी को भी आसानी से आपकी पूरी जानकारी मिल जाती है और उसका गलत इस्तेमाल किया जा सकता है.
५)किसी की भी फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट मत करें, पहले उसकी पड़ताल करें, देखें कि वो फेक तो नहीं है, तब ही एक्सेप्ट करें.
६) पासवर्ड हमेशा बदलते रहे।
७) प्रोफाइल लॉक्ड ऑप्शन को यूज करे।
८) अनजान दोस्तो से सावधानी बरते।
आशा करती हु की मेरा यह लेख आपको पसंद आया, आपका कोई भी सवाल हो तो कॉमेंट्स बॉक्स में बताए या फिर मेरे फेसबुक पेज से जुड़े, यह लेख ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि और भी लोग जागरूक हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages