Sextortion Scam Alert। साइबर ठगी का नया अपराध, डेटिंग और सेक्स साइट्स के जरिए हो रहा है ‘सेक्सटॉर्शन’, आप भी हो जाएं सावधान, जानिए इनसे बचने के उपाय.. - न्याय का ज्ञान

Legal & Social Awareness

Breaking

Home Top Ad

Legal Awarness Talk by Adv. Ankita R Jaiswal fb page, nyaykagyan.Blogspot.com

Post Top Ad

Responsive Ads Here

कुल पेज दृश्य

मंगलवार, 13 जुलाई 2021

Sextortion Scam Alert। साइबर ठगी का नया अपराध, डेटिंग और सेक्स साइट्स के जरिए हो रहा है ‘सेक्सटॉर्शन’, आप भी हो जाएं सावधान, जानिए इनसे बचने के उपाय..

 Sextortion Scam Alert। साइबर ठगी का नया अपराध, डेटिंग और सेक्स साइट्स के जरिए हो रहा है ‘सेक्सटॉर्शन’, आप भी हो जाएं सावधान, जानिए इनसे बचने के उपाय एडवोकेट अंकिता रा जयसवाल जी अमरावती जिला ऐव सत्र न्यायालय अमरावती, के साथ.... इस आलेख या आर्टिकल को सिर्फ 18 साल के ऊपर के ही लोग पढ़े। @©️®️
दोस्तों, आपने एक्सटॉर्शन यानी जबरन वसूली के बारे में सुना होगा, जो एक जमाने में ठगी करने का एक तरीका हुआ करता था. लेकिन अब साइबर ठग आ गए हैं जो सेक्सटॉर्शन कर लोगों से पैसे ऐंठ रहे हैं. जी हां पढ़ने में आपको भले ही अजीब लगे लेकिन ये सच है आजकल साइबर ठग लोगों से सेक्सुअल ब्लैकमेलिंग यानी 
सेक्सटॉर्शन से वसूली कर रहे हैं. आज की इस आलेख में हम जानेंगे सेक्सटोर्शन होता क्या है?  इससे कैसे बचा जा सकता है? इसके लिए क्या सावधानी बरतनी चाहिए!  जैसे की आप सभी जानते है मेरा आलेख जागरूकता को बढ़ाने के लिए होता है इस आलेख को सिर्फ 18साल के ऊपर के ही लोग पढ़े। लेकिन हा आप अपने बच्चो को इस बारे में अपनी तरफसे जागरूक कराए।
दोस्तों आपको साइबर क्राइम,  इंस्टाग्राम और फेसबुक फ्रेंड क्लोन स्कैम, सेक्सटोर्शन, ऑनलाइन फ्रॉड या किसी भी तरह की कोई क्यूरी हो कोई प्रश्न हो तो आप मुझे मेरे फेसबुक पेज लीगल अवेयरनेस टॉप बाय एडवोकेट अंकिता आर जयसवाल को लाइक और फॉलो करके मैसेजेस में अपने सवाल पूछ सकते हैं, साथ ही आपको सोशल और लीगल अपडेट के लिए nyaykagyan.blogspot.com पर जुड़े रहे।

⭐क्या होता है सेक्सटॉर्शन?

अगर कोई व्यक्ति किसी पॉर्न साइट, डेटिंग साइट या फिर किसी ऐसी साइट को विजिट करता है जो सिक्योर नहीं है तो हैकर सॉफ्टवेयर के जरिए आपके सर्फिंग डिटेल का बैकअप क्रिएट कर लेते हैं. इसके बाद वे उस साइट को विजिट करने वाले का नंबर, ईमेल आईडी और सोशल मीडिया अकाउंट को तलाशते हैं. उसके बाद आपसे अलग-अलग तरीके से जुड़ कर आपको ब्लैकमेल करने की कोशिश करते हैं कि आपने जो देखा है उसे वे लोगों को बता देंगे. इस मामले में सबसे पहले नाबालिग लड़के-लड़कियों को टार्गेट किया जाता है. 
ऑनलाइन वीडियो चैट करने के बाद  सेक्स वीडियो बनाकर यूजर्स को ब्लैकमेल करना और फिर उनसे पैसे की डिमांड करना, सेक्सटॉर्शन को आम भाषा में इस तरह से समझ सकते हैं। सेक्सटॉर्शन ऑनलाइन वर्ल्ड में तेजी से बढ़ता हुआ एक अपराध है। इसमें कहीं और बैठे ऑनलाइन ठग  लैपटॉप, मोबाइल, सॉफ्टवेयर आदि की मदद से किसी दूसरे यूजर को लुटते हैं। मगर इसके लिए सेक्स का सहारा लेते हैं। क्योंकि इस झांसे में लड़के या पुरुष आसानी से फंस जाते हैं। साथ ही लडकिया भी इसका शिकार होरही है।
⭐कैसे सुरु होता है सेक्सटोर्श का गेम?

सोशल मीडिया से शुरू होता है सेक्सटॉर्शन का गेम
सेस्कटॉर्शन का असल मतलब किसी कम्प्यूटर में सेंधमारी कर उस व्यक्ति के पर्सनल डेटा को चुरा लेना और फिर उसे ब्लैकमेल कर फिरौती मांगना. ठगी करने वाले लोग सबसे पहले किसी सुंदर महिला के फोटो के साथ सोशल मीडिया पर प्रोफाइल बनाते हैं. इसके बाद फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा जाता है या फिर मैंसेंजर पर मैसेज और वॉट्सऐप पर ‘हाय’ लिखकर भेजते हैं. इसके बाद जब सामने वाला भी अच्छी प्रोफाइल देखकर रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेता है तो वे बातचीत का सिलसिला शुरू करते हैं और कुछ ही दिनों में आपके साथ घुल मिलकर वह न्यूड फोटोग्राफ और विडियोज एक्सचेंज करते हैं. इन सभी चैट्स और वीडियो कंटेंट का वो अपने पास रिकॉर्ड रखते हैं और फिर बाद में इसकी मदद से लोगों को ब्लैकमेल करने की शुरुआत करते हैं.
⭐तस्वीरों को वायरल करने की देते हैं धमकी

इस तरह के मामलों के शिकार बच्चे ज्यादा होते हैं, क्योंकि वे घबराकर इन अपराधियों के जाल में फंसते चले जाते हैं. उन्हें डर होता है कि उनकी सच्चाई किसी के सामने आ गई तो वे उनकी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी इसलिए इस तरह के हमलों के शिकार हुए लोग शर्म की वजह से चुपचाप रह जाते हैं.

⭐कहां से मिलती है उनको जानकारी?

दिल्ली साइबर पुलिस के मुताबिक, फेसबुक के जरिए मित्रता होती है। इसके अलावा अगर आपका नंबर या ईमेल आईडी है तो वहां से यूजर्स की जानकारी आसानी से मिल जाती है। यहीं से फिर सेक्सटॉर्शन का खेल शुरू होता है।
एविडेंस इकठ्ठा होते ही ब्लैकमेलिंग,अच्छा खासा एविडेंस इकठ्ठा होते ही 'सेक्सटॉर्शन' की शुरुआत होती है। इन सबको पब्लिक कर देने की धमकी देकर पैसे ऐंठते हैं। कई ब्लैकमेलर बिटकॉइन में पेमेंट मांगते हैं। कुछ तो सेक्सुअल डिमांड भी करते हैं।
⭐केसे बचे सेक्सटोर्शन से जानिए कुछ उपाय

)सोशल मीडिया पर प्रोफाइल को लॉक कर के रखें।
२)फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने से पहले, भेजने वाले की प्रोफ़ाइल को अच्छी तरह जांच लें।
३)किसी अनजान नंबर से वीडियो कॉल आने पर रिसीव न करें।
४)किसी अंजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करें.।
५)कभी भी ब्लैकमेलिंग करने वाले व्यक्ति को किसी तरह का भुगतान न करें ।
६)ऐसे किसी भी मामले में तुरंत ही साइबर पुलिस के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज करवाएं.
७) किसी अनजान व्यक्ति के साथ सोशल मीडिया पर न जुड़ें
अगर आप उपरोक्त बातों को ध्यान में रखते हैं तो सेक्सटॉर्शन में फंसने से खुद को बचा पाएंगे। अगर आपने थोड़ी सी भी लापरवाही की तो इस चक्कर में पड़कर परेशान हो जाएंगे। साथ ही ऐसे केस में फंसने पर खुद को बचा भी सकते हैं।
ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग या ठगी का शिकार होने पर साइबर पुलिस से संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए साइबर पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराएं
155260 पर साइबर क्राइम की शिकायत दर्ज कराएं
लोकल पुलिस की मदद भी ले सकते हैं
अनजान नंबर को रिपोर्ट करें और ब्लॉक करना न भूलें
फ्रॉड नंबर से जुड़ी जानकारी के स्क्रीनशॉट लेकर रख लें।
⭐आई टी एक्ट कानून में क्या है सजा का प्रावधान

किसी अश्‍लील विषय-वस्‍तु को ऑनलाइन भेजना, प्रकाशन या प्रसारण गैरकानूनी और दंडनीय है। अश्लील विषय-वस्‍तु का ऑनलाइन प्रकाशन/प्रसारण न करें। ऐसा करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।”

“ऐसा करना आईटी एक्टकी धारा 67, 67-A, 67-B के तहत दंडनीय है। जान बूझकर या अनजाने में ऐसे अपराधों का हिस्सा ना बनें।”
आशा करती हु आज का लेख आप सभी को पसंद आया होंगा, तो प्लीज आप सभी इसे शेयर करे और साभिको नए साइबर अपराध सेक्टोर्शन से जागरूक कराए। और आप में से कोई इस क्राइम का शिकार है तो तुरंत सावधानी बरते साथ ही पुलिस रिपोर्ट कराए।
नोट: 18 साल के ऊपर के ही लोग इस आलेख को पढ़े।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages