*साइबर क्राइम : वेलेंटाइन डे क्लिक करते ही लग सकता है दिल और जेब को झटका जानिए पूरे आलेख में एडवोकेट अंकिता रा जयसवाल जी के साथ......* - न्याय का ज्ञान

Legal & Social Awareness

Breaking

Home Top Ad

Legal Awarness Talk by Adv. Ankita R Jaiswal fb page, nyaykagyan.Blogspot.com

Post Top Ad

Responsive Ads Here

कुल पेज दृश्य

सोमवार, 14 फ़रवरी 2022

*साइबर क्राइम : वेलेंटाइन डे क्लिक करते ही लग सकता है दिल और जेब को झटका जानिए पूरे आलेख में एडवोकेट अंकिता रा जयसवाल जी के साथ......*

साइबर क्राइम : वेलेंटाइन डे क्लिक करते ही लग सकता है दिल और जेब को झटका जानिए पूरे आलेख में एडवोकेट अंकिता रा जयसवाल  जिला ऐव सत्र न्यायालय अमरावती, नागपुर हाई कोर्ट,  BA,LLB, PGDHR, LLM (Cyber Law) जी के साथ......
⭐वैलेनटाइन वीक (Valentine Week) का आगाज रोज-डे के साथ हो गया है. इस दिन के साथ ही आने वाले सात दिनों तक लव बर्ड के लिए खास रहता है. लव बर्ड के लिए ये पूरा हफ्ता किसी फेस्टिवल से कम नहीं होता है. वैलेनटाइन डे पर अगर आप भी किसी खास के साथ कुछ यादगार समय बिताना चाहते हैं तो थोड़ा संभलकर. क्योंकि ऐसे ही मौकों पर लोगों के साथ इन दिनों सबसे अधिक ऑनलाइन ठगी की घटनाएं देखने को मिलती रही है.

दोस्तों आपको साइबर क्राइम,  इंस्टाग्राम और फेसबुक फ्रेंड क्लोन स्कैम, सेक्सटोर्शन, ऑनलाइन फ्रॉड या किसी भी तरह की कोई क्यूरी हो कोई प्रश्न हो तो आप मुझे मेरे फेसबुक पेज लीगल अवेयरनेस टॉप बाय एडवोकेट अंकिता आर जयसवाल को लाइक और फॉलो करके मैसेजेस में अपने सवाल पूछ सकते हैं, साथ ही आपको सोशल और लीगल अपडेट के लिए nyaykagyan.blogspot.com पर जुड़े रहे।

⭐वेलेंटाइन डे के मौके पर पार्टनर को अच्छा गिफ्ट देने के लिए इंटरनेट की मदद आपको भारी पड़ सकती है। इन दिनों इंटरनेट पर कई फेक वेबसाइट लाइव हैं। इसके साथ ही कई मेल भी आ रहे हैं, जिसमें शानदार ऑफर्स का वादा किया जाता हैं। इन ऑफर्स पर आंख मूंद कर भरोसा करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है। यह भी संभव है कि आप ऑनलाइन फर्जीवाड़े का शिकार  वेलेंटाइन डे ऑनलाइन फ्रॉड हो सकते हैं।
⭐वैलेंटाइन-डे को लेकर डिजिटल ठग ब्रांडेड कंपनियों के नाम से मुफ्त और डिस्काउंट का ऑफर लिए बैठे हैं। ऐसे में अगर आपके मोबाइल या ई-मेल पर ऑफर और कूपन आ रहे हैं, तो सावधान हो जाएं। लुभावने ऑफर के चक्कर में फंसकर आप जेब ना लुटा बैठें। लॉकडाउन के बाद डिजिटल फ्रॉड के बढ़ते ट्रेंड में यह नया तरीका जनवरी के आखिरी हफ्ते से शुरू हुआ है। महानगरों के अलावा गांवों के लोग भी इसका शिकार बने हैं। शिकायतें बढ़ीं, तो साइबर सेल ही नहीं, बल्कि गृह मंत्रालय के साइबर सेंटर ने भी लोगों को इस नए ट्रेंड से सतर्क रहने को कहा है। सेंटर ने इस बात को लेकर भी चेताया है कि ऐसे लिंक आपके मोबाइल, लैपटॉप में मालवेयर भी इंस्टॉल कर सकते हैं।
❤️क्या करे क्या न करे?
१)साइबर अपराधी आकर्षक स्कीम और होटल कूपन के नाम पर लोगों को मैसेज कर कपल्स के अकाउंट को खाली कर देते हैं। ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्रालय की साइबर सेफ्टी विभाग ने अपने ट्विटर हैंडल Cyber dost पर यूजर्स को इस तरह के भ्रामक स्कीम्स से बचने की सलाह दी है।
२) अगर आपको ई-मेल, मैसेज या सोशल साइट में कोई लिंक मिला है, तो उसे डिलीट कर दें
३)अगर ऑफर देने वाला नाम, पता फोन नंबर, ईमेल,डेट ऑफ बर्थ और ओटीपी पूछे तो न दें
बैंक से रजिस्टर्ड अगर कोई आपको मोबाइल नंबर है तो उसे कहीं भी शेयर नहीं करें न बताएं
💓फाइव स्टार होटल में पैकेज का ऑफर: ठगों ने फरवरी के पहले हफ्ते से ही वैलेंटाइन के लिए फ्री कूपन के मेसेज लोगों को भेजने शुरू कर दिए हैं। मेसेज के आखिर में एक लिंक होता है, उस पर क्लिक करने को कहा जाता है। ऐसे कूपन, वाउचर, गिफ्ट ऑफर, डिस्काउंट का गेम 7 फरवरी से शुरू हो जाता है। इसमें पूरे वीक का स्पेशल चार्ट बनाकर भेज देते हैं। पूरा पैकेज लोगों को ट्रैप में फंसा लेता है। इनमें देश के कई फाइव स्टार होटल्स के नाम को यूज किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि होटल वैलेंटाइन-डे के मौके पर मुफ्त ठहरने के लिए गिफ्ट कार्ड और कूपन दे रहा है। यहां तक कि शातिर ठगों की तरफ से ताज होटल में वेलेंटाइन-डे कपल के लिए स्पेशल ऑफर के लिंक और मेल लोगों को भेजे गए हैं।

💘शेयर न करें पर्सनल इंफोर्मेशन : गृह मंत्रालय की सोशल साइबर विंग Cyber dost ने ट्वीट कर अलर्ट किया है. Cyber dost समय-समय पर लोगों को ट्वीट कर ऑनलाइन ठगी से बचने के टिप्स शेयर करती रहती है. धोखाधड़ी करने वाले SMS या KYC के लिए आने वाली कॉल से सावधान रहें. SMS या कॉल पर डिटेल्स शेयर न करें. KYC पूरा नहीं होने की वजह से आपका बैंक अकाउंट बंद होने जैसा SMS आए तो सबसे पहले बैंक को सूचित करें. किसी भी तरह की जानकारी फोन पर न दें.
💓व्हाट्स अप  पर भी आ रहे हैं फर्जी मैसेज : व्हाट्स अपपर भी इन दिनों फर्जी मैसेज आते हैं, जिनमें ऑफर्स और गिफ्ट वाउचर का झांसा देकर ऑनलाइन फर्जीवाड़ा किया जा सकता है। ऐसे में सभी ऑफर्स को अच्छे से देख लें।
⭐इन बातों का रखें ख्याल : 
किसी भी वेबसाइट से शॉपिंग करने से पहले देख लें कि वेबसाइट फर्जी तो नहीं है। इसके लिए वेबसाइट के बारे पढ़ लें। वेबसाइट में दिए मेल, वेबसाइट का यूआरएल जैसी जानकारी को ध्यान से देखें। कई बार हैकर्स बड़ी वेबसाइट का लोगो लगाकर फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी करते हैं।

⭐गृह मंत्रालय के साइबर डिपार्टमेंट का कहना है कि 
साइबर फ्रॉड आपको वेलेंटाइन-डे से जुड़े पुरस्कार, जैसे प्रश्नोत्तरी/भाग्यशाली विजेता या अन्य को प्राप्त करने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं। स्टार होटलों में छूट प्राप्त करने के लिए नकली लिंक भेज सकते हैं। नकली कारोबारी/वेबसाइटें, वेलेंटाइन-डे के थीम पर उपहार के वाउचर, चॉकलेट्स, गुलाब पुष्प, जूलरी जैसे आइटम पर भारी डिस्काउंट का ऑफर दे सकते हैं। ऐसे मेसेज, मेल के लिंक पर क्लिक करने से बचें। यह आपके लैपटॉप, मोबाइल में मालवेयर भी इंस्टॉल कर सकता है या आपको ठगी के लिए नकली वेबसाइटों पर ले जा सकता है। इसके अतिरिक्त ऑनलाइन कुछ भी खरीदने से पहले सौदों की वास्तविकता को वेरिफाई कर लें।

आशा करती हु आज का लेख आप सभी को पसंद आया होंगा, तो प्लीज आप सभी इसे शेयर करे और साभिको नए साइबर अपराध  से जागरूक कराए। और आप में से कोई इस क्राइम का शिकार है तो तुरंत सावधानी बरते साथ ही पुलिस रिपोर्ट कराए

2 टिप्‍पणियां:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages