सावधान: अगर आप पासबुक और चेकबुक का उपयोग करते है तो जान लीजिए की कोनसे नए नियम लागू होने जारहे है,संपूर्ण लेख में... - न्याय का ज्ञान

Legal & Social Awareness

Breaking

Home Top Ad

Legal Awarness Talk by Adv. Ankita R Jaiswal fb page, nyaykagyan.Blogspot.com

Post Top Ad

Responsive Ads Here

कुल पेज दृश्य

गुरुवार, 1 अप्रैल 2021

सावधान: अगर आप पासबुक और चेकबुक का उपयोग करते है तो जान लीजिए की कोनसे नए नियम लागू होने जारहे है,संपूर्ण लेख में...

सावधान: अगर आप पासबुक और चेकबुक का उपयोग करते है तो जान लीजिए की कोनसे नए नियम लागू होने जारहे है, जिससे आपको चेकबुक अपडेट करवानेकी जरूरत है एडवोकेट अंकिता रा जयसवाल जी के साथ...@©️®️
दोस्तो आज के लेख में हम जानेंगे कोन कौनसे बैंक को विलय करदिया है और 1अप्रैल से कोनसे नए नियम लागू है जानिए इस लेख में. 
मुझसे जुड़ने के लिए और नए अपडेट पाने के लिए मेरे फेसबुक पेज लीगल अवेयरनेस टॉक बाय एडवोकेट अंकिता जयसवाल को भेट दे साथ ही nyaykagyan.blogspot.com पर भेट दे जिससे आपको सारे अपडेट असानिसे मिले।

केंद्र सरकार ने कई बैंकों का विलय कर दिया और आने वाले दिनों में कुछ और बैंकों का विलय होने जाा रहा है। बैंकों के बढ़ते एनपीए के बोझ के कारण केंद्र सरकार ने बैंकों के विलय का फैसला लिया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 6 सरकारी बैंकों के विलय के साथ मर्जर की शुरुआत हुई, जिसके बाद देना बैंक, विजया बैंक, इलाहाबाद बैंक. कॉपरेशन बैंक, आंध्रा बैंक ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनाइडेट बैंक आदि का विलय किया गया। अब विलय के बाद इन बैंकों के चेकबुक, पासबुक, आईएफएससी कोड आदि बदलने वाले हैं।
1 अप्रैल 2021 से इन आठ बैंकों के ग्राहकों की पुराने चेक बुक, पासबुक और इंडियन फाइनेंशियल सर्विस कोड (IFSC) इनवैलिड हो जाएंगे। यानी कि 1 अप्रैल से आपकी पुरानी चेकबुक किसी काम की नहीं रहेगी। कई बैंकों के ग्राहक आजकल इस बात को लेकर परेशान हैं कि क्या उनका IFSC कोड बदलने वाला है. इसके साथ उनके सामने यह सवाल है कि क्या 1 अप्रैल से उनकी चेकबुक मान्य नहीं रहेगी. इनमें बैंक ऑफ बड़ौदा, देना बैंक, विजया बैंक, कॉरपोपेशन बैंक, आंध्रा बैंक, सिंडिकेट बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और इलाहाबाद बैंक के ग्राहक शामिल हैं. 
बदल जाएंगे IFSC , MICR कोड :- आज के डिजिटल समय में अधिकांश लोग ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं। चेकबुक पर ही आपके खाते का IFSC और MICR कोड छपा होता है। बिना इन कोड के आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन नहीं कर सकते हैं। नए चेक बुक में आपको नया आईएफएससी कोड दर्ज होगा। 
1 अप्रैल 2021 से 7 सरकारी बैंकों के चेकबुक, पासबुक में बदलाव होने जा रहा है। 1 अप्रैल से इन बैंकों के पुराने चेकबुक और पासबुक काम नहीं करेंगे। बैंकों के आईएफएससी कोड भी बदल जाएंगे। इन बैंकों के पुराने चेकबुक इनवैलिड हो जाएंगे। ऐसे में 31 मार्च 2021 से पहले तक इन ग्राहकों को अपना नया चेकबुक इश्यू करवा लेना जरूरी है। वरना ट्रांजैक्शन में दिक्कत आ सकती है।
कौन-कौन से हैं बैंक
जिन बैंकों के पुराने चेकबुक 1 अप्रैल से इनवैलिड हो जाएंगे उनमें देना बैंक, विजया बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स,यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, सिंडिकेट बैंक,आंध्रा बैंक,कॉरपोरेशन बैंक और इलाहाबाद बैंक हैं। इन बैंकों के विलय के बाद अब 31 मार्च के बाद से इनके पुराने चेकबुक नहीं चलेंगे। ऐसे में आप बैंक से नया चेकबुक इश्यू करवा लें। वरना आपको चेक पेमेंट में परेशानी आ सकती है।
विलय हुए बैंकों के लिस्ट-
1)देना बैंक (Dena Bank) और विजया बैंक (Vijaya Bank) का विलय बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) में हुआ था. यह 1 अप्रैल 2019 से ही प्रभावी हो गया है.

2)ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (Oriental Bank of Commerce) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (UBI) का विलय पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में में विलय हुआ है.

3)सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank) का केनरा बैंक (Canara Bank) में विलय हुआ है.

4)आंध्रा बैंक (Andhra Bank) व कॉरपोरेशन बैंक (Corporation Bank) का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) में विलय हुआ है.

5)इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) का इंडियन बैंक (Indian Bank) में विलय हुआ है. बता दें कि ये सभी 1 अप्रैल 2020 से प्रभाव में आया है.
किस बैंक का किसमें हुआ है विलय :- देना और विजया बैंक का विलय बैंक ऑफ बड़ौदा में हुआ था और यह 1 अप्रैल 2019 से प्रभाव में आया। वहीं ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का विलय पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में, सिंडिकेट बैंक का केनरा बैंक में, आंध्रा बैंक व कॉरपोरेशन बैंक का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में और इलाहाबाद बैंक का इंडियन बैंक में विलय हुआ।
PNB, बैंक ऑफ बड़ौदा पहले ही कर चुके हैं अलर्ट
अन्य बैंकों में मर्ज हो चुके बैंकों के ग्राहकों की खाता संख्या, IFSC, MICR कोड, ब्रांच एड्रेस, चेकबुक, पासबुक आदि बदलते हैं। पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा पहले ही कह चुके हैं कि यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, विजया बैंक और देना बैंक की मौजूदा चेकबुक केवल 31 मार्च 2021 तक मान्य रहेंगी। इसी तरह मर्ज हो चुके अन्य बैंकों के ग्राहक भी मौजूद चेकबुक, पासबुक से केवल 31 मार्च तक ही काम चला सकेंगे। 1 अप्रैल से नए चेकबुक, पासबुक मान्य होंगे।
सिंडीकेट बैंक ग्राहकों के लिए फिलहाल राहत
सिंडीकेट बैंक के मामले में केनरा बैंक कह चुका है कि सिंडीकेट बैंक की मौजूदा चेकबुक्स 30 जून 2021 तक मान्य रहेंगी। अगर आप मर्ज हो चुके बैंकों के ग्राहक हैं तो मोबाइल नंबर, पता, नॉमिनी आदि जैसी डिटेल्स भी अपडेट करा लें ताकि आगे चलकर परेशानी न हो और आपको जरूरी सूचना एसएमएस या ईमेल के जरिए मिलती रहे।
नई चेकबुक, पासबुक मिलने के बाद विभिन्न फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट्स में दर्ज अपनी बैंकिंग डिटेल्स को भी अपडेट करना न भूलें। जैसे कि म्यूचुअल फंड्स, ट्रेडिंग अकाउंट्स, लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी, इनकम टैक्स अकाउंट, एफडी/आरडी, पीएफ अकाउंट और ऐसी कई अन्य जगह, जहां बैंक अकाउंट को अपडेट करना जरूरी है। कहनेका तात्पर्य यह है कि नए पासबुक और चेकबुक आपको नए MICR, IFC code के साथ मिलेंगे। आशा करती हु की इस लेख में आप सभी को में जागरूक कराने में सफल रही, लेख केसा लगा कॉमेंट्स में बताए और शेयर करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages