क्या है 2021के नए बजट में, बजट आपदा में अवसर की तरह... - न्याय का ज्ञान

Legal & Social Awareness

Breaking

Home Top Ad

Legal Awarness Talk by Adv. Ankita R Jaiswal fb page, nyaykagyan.Blogspot.com

Post Top Ad

Responsive Ads Here

कुल पेज दृश्य

शनिवार, 6 फ़रवरी 2021

क्या है 2021के नए बजट में, बजट आपदा में अवसर की तरह...

2021बजट एक नजर मे, भारत का पहिला पेपरलेस बजट जनिए एडवोकेट अंकिता रा जायसवाल, सिविल & क्रिमिनल कोर्ट वरुड जी के साथ , ©️®️
क्या है 2021के नए बजट में,  बजट आपदा में अवसर की तरह... 
वित्त वर्ष 2021-22 का बजट आज 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया. इस बजट में उन्होंने कई बड़े ऐलान किए. बजट में वित्त मंत्री ने कई नई योजनाओं की घोषणाएं की. टैक्स स्लैब में कोई बदलाव तो नहीं हुआ लेकिन 75 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों को वित्त मंत्री ने बड़ी राहत दी है.
जल जीवन मिशन शहरी लॉन्च होगा. इसके तहत 2.86 करोड़ घरों को नल कनेक्शन दिए जाएंगे. 5 साल में 2.87 लाख करोड़ खर्च होंगे,  सप्लीमेंट्री पोषण कार्यक्रम और पोषण अभियान का विलय, मिशन पोषण 2.0 की शुरूआत होगी. हेल्थ सेक्टर पर निवेश को बढ़ाया जा रहा है. पीएम आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना शुरू होगी. 6 साल में 64,180 करोड़ रुपये खर्च होंगे. नेशनल हेल्थ मिशन में एडिशन होगी. 7000 ग्रामीण व 11000 अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स को सपोर्ट करेगी. स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों की क्षमता का विकास होगा, नई बीमारियों का पता लगाने और ठीक करने के लिए संस्थानों का विकास होगा. 17 नए पब्लिक हेल्थ यूनिट शुरू होंगे. देश में 75 हजार नए हेल्थ सेंटर बनाए जाएंगे.602 ब्लॉक में क्रिटिकल केयर अस्पताल बनेंगे. अभी तक 5 राज्यों तक सीमित न्यूमोकॉकल वैक्सीन की सुविधा अब पूरे देश में होगी. इससे सालाना 50,000 बच्चों की मृत्यु को टाला जा सकेगा. 11,41,676 करोड़ रुपये स्वच्छ भारत 2.0 अर्बन पर खर्च होंगे. कोविड वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़.
शहरी स्वच्छ भारत मिशन 2.0 की शुरुआत होगी. शहरी स्वच्छ भारत मिशन 2.0 को 2021 से 5 वर्ष की अवधि में 1,41,678 करोड़ रुपए के कुल वित्तीय आवंटन से कार्यान्वित किया जाएगा. वायु प्रदूषण की बढ़ती समस्या से निपटने के लिए 10 लाख से अधिक आबादी वाले 42 शहरी केंद्रों के लिए 2,217 करोड़ रुपये, इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफो पोर्टल मजबूत करेंगे. वॉलंटरी व्हीकल स्क्रैपिंग पॉलिसी का एलान. 20 साल पर्सनल वेहिकल, 15 साल कमर्शियल वेहिकल पुराने यानी अनफिट माने जाएंगे. 4 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वॉयरोलॉजी बनेंगे. ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर बनेंगे. मेगा इन्वेस्टमेंट टेक्सटाइल पार्क स्कीम लॉन्च होगी. 7 टेक्सटाइल पार्क 3 साल में बनाएंगे. एयर क्लीन के लिए 5 साल में 2 हजार करोड़ रुपये.रेलवे के लिए राष्ट्रीय रेल योजना 2030. परिवहन मंत्रालय को 1.18 लाख करोड़ रुपये. मेट्रो के लिए 11 हजार करोड़ रुपये का प्रस्ताव. दो तरह की मेट्रो सेवा शुरू होगी, मेट्रो लाइट और मेट्रो नियो सेवा. टियर 1 और टियर 2 के लिए मेट्रो सेवा. रेलवे के लिए 1 लाख 10 हजार 55 करोड़ रुपये. रेलवे में मेक इन इंडिया पर जोर होगा.  पब्लिक बस के लिए 18 हजार करोड़ रुपये अगले साल 8500 किमी सड़क का निर्माण होगा. बंगाल में नई सड़कों के लिए 25 हजार करोड़ रुपये. असम में सड़कों के लिए 35 हजार करोड़ रुपये. कोलकाता-सिलिगुड़ी रोड का अपग्रेडेशन. तमिलनाडु में हाइवे के लिए 1 लाख करोड़ रुपये, कन्याकुमारी कोरिडोर के लिए 65 हजार करोड़ रुपये.
पीएम मोदी द्वारा की नवंबर 2020 में तीसरे रीइंवेस्ट सम्मेलन में घोषणा के अनुसार व्यापक राष्ट्रीय हाइड्रोजन ऊर्जा मिशन शुरू किया जाएगा. इससे हरित ऊर्जा स्रोतों से हाइड्रोजन उत्पन्न करने में मदद मिलेगी. संभावित भू-क्षेत्र अवसंरचना परिसंपत्तियों की एक राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन शुरू की जाएगी, संपत्ति मोनेटाइजेशन डैशबोर्ड बनाया जाएगा जो प्रगति को जांचने और निवेशकों को सुविधा प्रदान करने संबंधी कार्य को ट्रैक करेगा. बिजली को लेकर बड़ा ऐलान. ग्राहक बिजली कंपनी खुद चुन सकेगा. कॉरपोरेट बॉन्ड मार्केट के लिए परमानेंट इंस्टीट्यूशन फ्रेमवर्क बनेगा. गोल्ड एक्सचेंज के लिए सेबी रेगुलेटर होगा. इन्वेस्टर चार्टर का एलान.
इंश्योरेंस एक्ट 1938 में संशोधन. इंश्योरेंस कंपनियों में 74 फीसदी तक एफडीआई को अनुमति. पीएसबी का रिकैपिटलाइजेशन: 20000 करोड़ रुपये नए वित्त वर्ष में डाले जाएंगे. डूबे कर्जों को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान. डूबे कर्जों पर मैनेजमेंट कंपनी बनेगी. बैंक डूबने पर अब 1 लाख रुपये की बजाय 5 लाख रुपये तक मिलेंगे. सरकारी बैंकों को 20 हजार करोड़ की मदद. उज्ज्वला स्कीम से 1 करोड़ परिवार और जोड़े जाएंगे. 100 नए शहर गैस वितरण से जोड़े जाएंगे. अगले साल कई पीएसयू का विनिवेश होगा और इसकी प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी.बीपीसीएल का विनिवेश अगले वित्त वर्ष में होगा.
बजट 6 स्तंभों पर टिका है. पहला स्तंभ- स्वास्थ्य और कल्याण, दूसरा-भौतिक और वित्तीय पूंजी और अवसंरचना, तीसरा-आकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास, मानव पूंजी में नवजीवन का संचार करना, 5वां-नवाचार, अनुसंधान और विकास, 6वां-न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन.
हाइलाईट्स ऑफ बजट:
◆ आयकर छूट सीमा 2.5 लाख से बढ़ा कर 5 लाख
◆ अब 5 लाख की आय पर कोई टेक्स नही
◆ निवेश के साथ तमाम छूट मिलाकर 6,5 लाख तक कि टेक्स छूट
◆ 3 करोड़ लोग टेक्स दायरे से बाहर हुए,
◆ साल 2020-21 में ये टेक्स दरें लागू होगी
◆ स्टेंडर्ड डिडक्शन 40 हजार से बढ़ा कर 50 हजार हुई
◆ घर-आफिस के किराए पर दो साल तक टेक्स नही
◆ नए घर बनाने वालों को इन्कमटैक्स छूट मिलेगी
◆ 1 घर बेच कर 2 घर लेने से केपिटल गेन्स टेक्स नही,
◆ सालाना 2,40 लाख हाउस रेंट पर TDS नही
◆ सस्ते घर के लिए इन्कमटैक्स छूट 1 साल बढ़ी,
◆ 40 हजार की ब्याज आय पर TDS नही
◆सरकार ने  ग्रेच्युटी की सीमा 10 से बढ़ा कर 30 लाख की
◆ नई कॉरपरेट कम्पनियों को 25 प्रतिशत कॉरपोरेट टेक्स देना होगा
◆ अनसोल्ड इन्वेंटरी पर 2 साल की टेक्स छूट यानी बिल्डर को बिन बिके मकान-दुकान पर 2 साल तक टेक्स नही देना होगा
◆ किसानों सम्मान निधि के तहत 75 हजार करोड़ का प्रावधान
◆ किसान क्रेडिट कार्ड के तहत 2 प्रतिशत की छूट
◆ किसानों की आय दुगनी करने  का लक्ष्य
◆ पूरे देश मे इलेक्ट्रिकल्स व्हीकल होंगे
◆ बजट में गायों के लिए राष्ट्रीय कामधेनु योजना लागू
◆ राष्ट्रीय गोकुल मिशन के लिए 750 करोड़
◆ आपदा पीड़ित किसानों को ब्याज में 5 प्रतिशत छूट का प्रावधान
◆ 35 हजार करोड़ वन रैंक वन पेंशन हेतु दिए गए
◆ मुद्रा योजना में 15 लाख करोड़ का लोन दिया
◆ महंगाई दर घट कर पहली बार डबल डिजिट से घट कर 4 प्रतिशत से नीचे
◆ वितीय घाटा घट कर 3.4 प्रतिशत
◆ इंटरनेट डाटा खर्च में 50 गुना बढ़ोतरी
◆ 5 सालों में एक लाख गांवो को डिजिटल बनाया जाएगा,
◆ एयरफोर्स, नेवी के लिए विशेष भत्ते का प्रावधान
◆ सभी टेक्स विवाद ऑन लाइन सुझाये जाएंगे,
◆ प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 90 हजार करोड़
◆ 1 अक्टूबर से 2 हेक्टर जमीन रखने वाले छोटे किसानों को 6000 की मदद सीधे खाते में जाएगी, 2-2 हजार की तीन किश्तों में दी जाएगी 
◆ कर्मचारी की मृत्यु पर EPF 2.5 लाख से बढ़ा कर 6 लाख कर दिया गया

सौ से अधिक नए स्कूल खोले जाएंगे,  प्रवासी मजदूरों के लिए खाद्य सुरक्षा योजना, जनसंख्या की गणना डिजिटल होंगी जो देश की पहली डिजिटल जनगणना होंगी, इमरजेंसी फंड 30हजार करोड रूपए। दोस्तो आशा करती हूं आज का यह लेख आप सभी को समझाने में मैं सफल रही, आपको यह लेख पसंद है तो प्लीज शेयर करिए,और साथ ही मेरे फेसबुक पेज लीगल अवेयरनेस टॉक बाय एडवोकेट अंकिता रा जयसवाल को विजिट करिएग, कमेंट द्वारे बताइएगा कि लेख आपको कैसे लगा। ऐसे लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहिए nyaykagyan.blogspot.com।

1 टिप्पणी:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages