ऑनलाइन मैट्रिमोनियल धोखाधड़ी होता क्या है? उससे कैसे बचे? जानिए पूरे लेख में.... - न्याय का ज्ञान

Legal & Social Awareness

Breaking

Home Top Ad

Legal Awarness Talk by Adv. Ankita R Jaiswal fb page, nyaykagyan.Blogspot.com

Post Top Ad

Responsive Ads Here

कुल पेज दृश्य

गुरुवार, 7 जनवरी 2021

ऑनलाइन मैट्रिमोनियल धोखाधड़ी होता क्या है? उससे कैसे बचे? जानिए पूरे लेख में....

ऑनलाइन मैट्रिमोनियल फ्रॉड/ ऑनलाइन मैट्रिमोनियल साइट्स पर भी होता है धोका, /इस्तेमाल करते वक्त रहे सतर्क।

एडवोकेट अंकिता रा. जयसवाल
सिविल &क्रिमिनल कोर्ट, वरुड , अमरावती, नागपुर हाई कोर्ट©️®️
दोस्तों, आजकल इंटरनेट इतना इस्तेमाल हो रहा है कि काफी लोग रिश्ते तलाशने के लिए ऑनलाइन मैट्रिमोनियल फ्री वेबसाइट का जोरों शोरों से इस्तेमाल कर रहे हैं। यह साइट्स जितनी सेफ होनी चाहिए उतनी सेफ होती नहीं है, जिसकी वजह से एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हैं।

मैट्रिमोनियल फ्रॉड क्या है? 

पिछलेकई दिनों से ऑनलाइन मैट्रिमोनियल फ्रॉड काफी बढ़ चुके हैं जैसे कि आप सभी जानते हैं कई ऑनलाइन मैट्रिमोनियल साइट्स ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल है। भारत मैट्रिमोनी, shaadi.com, jeevansathi.com, 36 गुण मैच मेकिंग, इनसाइट्स पर आप सभी खुद की डिटेल भरकर ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं लेकिन साइबर क्रिमिनल ने इन मैट्रिमोनियल प्लेटफार्म को भी नहीं छोड़ा है, मैट्रिमोनियल प्लेटफार्म पर दिन-ब-दिन फ्रॉड केस बढ़ते जा रहे हैं।

जैसे कि पुणे की एक केस है जहां 44 सालकी लेडी से किसी ने मैट्रिमोनियल साइट से 4लाख लूट लिए, हैदराबाद के लड़की से दिल्ली के  लड़के ने 14 लाख का फ्रॉड किया, डिवोर्स लड़की से किसी ने 24 लाख लूट लिए, एक जवान विधवा से किसी ने 60लाख का फ्रॉड किया, एक आदमी ने 8 लड़कियों से 1 करोड़ 25लाख का फ्रॉड किया ऐसे कई केसेस है जिसे हम हर दूसरे दिन सुन रहे है और हकीकत में होरहे है जिससे आप सभी को सावधान होने कि जरूरत है।
मैट्रिमोनियल फ्रॉड होता कैसे है?

धोखाधड़ी करने वाले मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर फेक प्रोफाइल बनाते हैं, प्रोफाइल में उनकी सभी डिटेल मेंशन होती है जैसे कि वह यूके में या फ्रांस में रहते हैं, डॉक्टर, इंजीनियर, ई. का दावा करते हैं, फेमस इंस्टीट्यूट के साथ पास आउट ई. वे अपने प्रोफाइल पर मेंशन करते है, मैरिड अनमैरिड, डिवोर्स रिलेशनशिप के स्टेटस के बारे में वे लिखते हैं इतने सब डिटेल्स उनकी प्रोफाइल पर लिखे हुए होते हैं लेकिन यह सारी डिटेल्स उनकी फेक होती है लेकिन लगती रियल ही है। यह लोग अनमैरिड महिला  के साथ-साथ विधवा और तलाकशुदा महिलाओको ज्यादा टारगेट करते है, यह लोग मैट्रिमोनियल साइट्स पर अपॉर्च करते हैं, गर्ल्स को रिक्वेस्ट सेंड करते हैं, ऑनलाइन चैटिंग मोबाइल नंबर एक्सचेंज करते हैं, वे लोग आराम से अपना टाइम लेते हैं लड़कियों का ट्रस्ट बिल्ड होने तक यह फेक स्टोरी सुनाते हैं, पूरे प्लान के साथ ऑर्गनाइज्ड मैनर में अलग अलग स्टेटजी इस्तेमाल करके लड़कियों का विश्वास बिल्ड करते है ताकि लड़कियों को उनपर पूरी तरह से विश्वास हो जाए।
दोस्तों भारत में हर साल 10 से 12 मिलियन यानी एक करोड़ से ज्यादा शादियां होती है उनमें से 6% शादियां ऑनलाइन मैट्रिमोनियल के साइट के जरिए फिक्स होती है, मैट्रिमोनियल वेबसाइट जितने फायदे की है उससे कई ज्यादा उसके नुकसान भी है आजकल डिजिटल टेक्नोलॉजी के जमाने में सबकुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल होने के वजह से साइबर क्राइम में भी बढ़ोतरी हो चुकी है इसलिए हम सबको जागरूक रहने की अति आवश्यकता है, मैट्रिमोनियल वेबसाइट ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों के लिए प्लेटफार्म का भी काम कर रही है, क्योंकि इनसाइट्स पर अकाउंट बनाना बेहद आसान है और धोखाधड़ी करना भी, इसलिए हमें खुद ही जागरूक रहना चाहिए मेरे हर लेख की तरह इस लेख में भी मैं आपको सतर्क रहने की एडवाइस करती हूं।

मैट्रिमोनियल साइड पर धोखाधड़ी को रोकने के लिए कुछ टिप्स आपको बताने जा रही हूं

1) प्रोफाइल चेक करें- जो भी आपसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मिलता है उस व्यक्ति के प्रोफाइल में दी हुई हर जानकारी मल्टीपल तरीके से चेक करें, जैसे कि उसकी कंपनी, कॉलेज के बारे, में स्कूल के बारे में, जो भी उसने बताया है वहां कॉल करें या खुद जाकर पता करें उसके सोशल मीडिया अकाउंट चेक करें।

2) सवाल पूछे- आप अपना जीवनसाथी चुन  रहे हैं तो उसमें ऑनलाइन चैट में पसंद, नापसंद, हॉबी, खानपान, प्रोफेशन इनकम, लाइफ को लेकर उनका क्या अप्रोच है इन सब को लेकर सवाल पूछे, जितना ज्यादा आप सवाल पूछोगे उतना उस इंसान का आकलन करना आपको आसान होगा, अगर वह इंसान आपके सवालों को टाल रहा हो तो सतर्क हो जाए एन आर आई है तो पासपोर्ट वीजा चेक करें।

3) सामने वाला जल्दबाजी तो नहीं कर रहा- जिस इंसान को लेकर आपकी बात हो रही है वह इंसान शादी को लेकर जल्दबाजी करता है तो आप अपना टाइम ले उसे जाने पहचाने उसकी फैमिली उसके फ्रेंड्स इन से मिले, अपनी फैमिली को भी बताएं सब पूरी तरह तसल्ली हो जाने पर ही आगे बढ़े।
4) पैसों के लेनदेन से बचे - जिस इंसान से आपकी बात हो रही है अगर वह शख्स आपसे फाइनेंशियल सिचुएशन की बात करता है, पैसों की डिमांड करता है, तो संभल जाए ऐसे प्रोफाइल से दूरी बनाए और अपनी बैंक डिटेल किसी से भी शेयर ना करें।

5) फोटो आईडेंटिफाई करें- कई मामलों में देखा गया कि मैट्रिमोनियल फ्रॉड के केसेस में फेक प्रोफाइल तो बनती ही है लेकिन फोटोस भी खुद की नहीं रहती, किसी और की फोटो रहती है और वह वीडियो कॉल करने से भी मना करते हैं, मिलने का बोलो तो टाल देते हैं, इन सारे सिचुएशन में आप सबको संभल कर रहना चाहिए और तुरंत ही सतर्क हो जाना चाहिए।

6) पूछे हुए सवालों का सही जवाब ना मिलना- कई मामलों में आपने पूछे गए सवालों के सही जवाब नहीं देते ना ही वे लोग फैमिली डिटेल शेयर करते हैं, सोशल मीडिया डिटेल और ऑफिस की डिटेल देने से भी कतराते हैं, ऐसे लोग बहुत हड़बड़ी करते हैं और बहुत जल्दी प्यार जताते हैं ऐसे बर्ताव करते हैं जैसे उन्हें आपसे बेहद प्यार है, असली में वह ड्रामा करते हैं, मेरे दिए हुए टिप्स अपनाकर आप मैट्रिमोनियल फ्रॉड से बच सकते हैं।
सुझाव/ ज्यादा सावधानियां - 

१) मैट्रिमोनियल साइट्स ने खुदहो कर जो भी मेंबरशिप ले रहे हैं उनका वेरिफिकेशन करना चाहिए।
२) एन  आर आई है तो ज्यादा सावधानी बरते।
३) लड़कियां या लड़के फैमिली बैकग्राउंड चेक करें।
४) अगला इंसान जो भी बिजनेस या जॉब करता है उसे वेरीफाई करे।
५) जल्दी विश्वास ना करके उसे परखे।
६) किसी भी तरह की पैसों की एंटरटेनमेंट ना करें।
७) रेगुलर ईमेल आईडी ना दे, ना ही घर का पता दे।
८) अगर मिलना हो तो सार्वजनिक जगह ही मिले और फैमिली या फ्रेंड्स को इन्फॉर्म करें।
९) आगे वाला इंसान मल्टीपल नंबर से कॉल करता है तो उस नंबर को एंटरटेन ना करें यहां आपको ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए।
१०) ऑनलाइन चैटिंग करते वक्त कोई फोटो और वीडियो एक्सचेंज होते हैं तो उसे डिस्ट्रॉय ना करें जितना हो सके उतना प्रूफ रखें।
आशा करती हूं आप सभी को मेरा यह लेख जो कि  मैट्रिमोनियल साइट्स पर होने वाला फ्रॉड एक ट्रेंड बन चुका है उससे बचने के लिए मेरी दी हुई टिप्स हेल्पफुल रहेंगी और आप सब जागरूक रहोंगे, मुझसे कांटेक्ट करने के लिए मेरे फेसबुक पेज लीगल अवेयरनेस टॉप बाय एडवोकेट अंकिता रा जयसवाल को विजिट करें और मेरा ब्लॉग साइट nyaykagyan.blogspot.com पर विजिट करें। मेरा लेख आपको केसा लगा कॉमेंट्स द्वारे बताए धन्यवाद।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages